प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर शहर में शिव-पार्वती विवाह की शोभायात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली जाती है। इस बार भी लोकनाथ मिलन संघ, शिव संतोषी माता मंदिर समिति व बजरंग सत्संग समिति सहित कई कमेटियों ने शिव बारात की जोरों से तैयारियां की थीं लेकिन महाकुम्भ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और चारों ओर लग रहे जाम को देखते हुए किसी भी समिति को शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई। पुराने शहर में वर्ष 1986 से लोकनाथ मिलन संघ की ओर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जा रही है। संघ के संरक्षक रवींद्र पांडेय ने बताया कि मौनी अमावस्या के बाद बारात की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। प्रशासन ने शहर के मार्गों पर लगातार भीड़ चलते रहने की वजह से हमें अनुमति नहीं दी। इस वजह से शिवरात्रि पर बारात निकालने का कार्य...