हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि बाबा पातालेश्वर स्थान मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात झांकी को लेकर बुधवार को सुबह 09 बजे से शहर में गुल रही बिजली। विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. चंदन लाल का कहना है कि शिव बारात झांकी को लेकर शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। शिव बारात और श्रद्धालुओं को बिजली से सुरक्षा प्रदान के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई को बंद किया गया है। शिव बारात को लेकर सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में कनीय अभियंताओं को विद्युत कंट्रोल रुम एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। जुलूस निकलते ही संबंधित मार्गों पर बिजली सप्लाई को बंद किया गया है। कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार, अशोक कुमार ने बताया कि शिव बारात को लेकर कोनहारा पावर सब स्टेशन से जुड़ा शहर के लालगंज 11 केवी फीडर, एसडीओ...