सीवान, फरवरी 28 -- दरौंदा, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की देर शाम प्रखंड के शिव मंदिरों में शिव पार्वती का विवाह कराया गया। इस दौरान महिला भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिव पार्वती की झांकी भी निकाली गई। जिसमें पुरुष व महिला शिवभक्त बराती के रूप में शामिल हुए। बुधवार की सुबह से ही जय शिव के जयघोष से शिवालय गुंजयमान थे। शाम में शिव विवाह से पूरा क्षेत्र शिव की भक्ति में सराबोर हो गया। बगौरा गांव में शिव-पार्वती की झांकी निकाली गई। जो पूरे गांव का भृमण करते हुए। मंदिर परिसर में पहुँचा। जिसका नेतृत्व बीडीसी सदस्य भीम सिंह ने किया। वही बाबा उमानाथ मंदिर शिवाला बगौरा में हजारों की भीड़ के बीच शिव-पार्वती का विवाह कराया गया। विवाह के दौरान 11 ब्राम्हणों ने आचार्य नीतीश पाण्डेय व गिरिराज मिश्रा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार किया। महिल...