लोहरदगा, फरवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता । लोहरदगा जिला में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिवालयों और देवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ेगा । शिवालयों को आकर्षक और भव्य रूप से सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात की तैयारी में भी शिवभक्त जुटे हुए हैं। महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है। सभी थानों में शान्ति समिति की बैठकें आयोजित हो चुकी है। महाशिवरात्रि पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी शरारती तत्वों द्वारा करने पर कार्रवाई की जाएगी । महाशिवरात्री के अवसर पर जहां सूर्योदय के साथ ही मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालु पूजा के लिए जुटेंगे। देर शाम नगर क्षेत्र में गाजे-बाजे और श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ शिव जी की बारात निकाल...