गढ़वा, फरवरी 27 -- धुरकी। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के सभी शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। कई जगह जल यात्रा निकाली गई तो कई जगह शिव पार्वती विवाह, रुद्राभिषेक तथा हवन पूजन सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो कई जगह मेला भी लगा। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव कीर्तन भजन के साथ, रुद्राभिषेक हवन पूजन के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दोपहर बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के देखरेख में भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं आंबाखोरेया पंचायत के बरसोती गांव के वार ढोंढ़ा शिव मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद श्री शिव विवाह का मंचन किया गया। उसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मेले का उद्घाटन अंबाखोरेया मुखिया प्रतिनिधि...