चंदौली, फरवरी 26 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। महाशिवरात्रि के महापर्व पर बुधवार की भोर से ही जिलेभर के शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लग गई। हर हर महादेव के उदघोष के साथ भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। सकलडीहा में चतुर्भुजपुर स्थित स्वयं भू कालेश्वर महादेव मंदिर और शिकारगंज के हेतिमपुर में स्वयंभू जागेश्वर महादेव मंदिर में चंदौली सहित पूर्वांचलभर से आस्थावान जुटें। दोनों जगहों पर काफी भीड़ होने के कारण लोगों को दर्शन पूजन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही और अधिकारी चक्रमण करते रहे। शाम को शिव बारात भी निकाली जाएगी। महाशिवरात्रि पर चतुर्भुजपुर में तीन दिवसीय विशाल मेला भी लगा है। इसके अलावा स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में बिहार सहित कई जनपद के श्रद्धालु और शिवभक्त ब्रम्हमुर्हूत से ही जला...