सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार की अल सुबह से ही जिले के शिव मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन कर अपने आस्था के जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के श्रीसिंहेश्वरी मंदिर, पुराना नौगढ़ शिव मंदिर, बाबा पल्टनदास मंदिर सेमरा, डुमरियागंज के भारतभारी शिव मंदिर, इटवा के कटेश्वर नाथ मंदिर आदि जगहों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर क आसपास मेला जैसा माहौल रहा। आस्था में अव्यवस्था न फैले इसको लेकर मंदिरों पर पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...