लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान को लेकर ट्रेनों में अभी से यात्रियों की जमकर भीड़ हो रही है। लखनऊ और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें सोमवार को खचाखच भरकर चलीं। रेलवे लखनऊ-मैलानी रेलखंड पर संचालित चार जोडी पैसेंजर ट्रेनों में बोगी कम कर के चला रहा है। इससे यात्रियों को बैठने तो छोड़िए खड़े होने को भी जगह नहीं मिल पा रही है। महाशिवरात्रि पर कुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से रवाना हो रही है। कुंभ स्पेशल ट्रेन सोमवार की देर रात आएगी। उससे पहले ही लखनऊ और गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालु अपनी जगह खोज रहे हैं। पर ट्रेनों में बोगियां कम हैं। सोमवार को मैलानी से लखनऊ जानें वाली पैसेंजर ट्रेन 55083 में सात बोगी लगाकर संचालित किया गया। इसके चलते तमाम यात्री ट्रेन में लगे लग...