मुरादाबाद, फरवरी 24 -- महाशिवरात्रि पर्व पर शहरवासियों को निर्बाध बिजली देने के लिए एसई ने अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी करके निर्देशित कर दिया है। 26 फरवरी को शहर के उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए विभाग कार्य करने लगा है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सुचारू आपूर्ति देने का निर्णय लिया है। अधीक्षण अभियंता नगर विजय कुमार गुप्ता ने बताया महाशिवरात्रि को सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्व के दौरान किसी प्रकार का शटडाउन लिया जाएगा, साथ ही रोस्टिंग भी नहीं की जाएगी। खासतौर से चौरासी घंटा मंदिर क्षेत्र में आपूर्ति बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा ट्रांसफार्मर और लाइनों को दुरुस्त कराने के लिए भी निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...