मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। संवाददाता रविवार को बाबा औघड़नाथ मंदिर में मंदिर समिति और सहयोगियों की बैठक हुई। अध्यक्षता मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंघल ने की। मंदिर समिति के महामंत्री सुनील गोयल ने बताया कि 26 फरवरी को मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। महाशिवरात्रि पर मंदिर पूरी रात जलाभिषेक करने लिए खुला रहेगा। बेरिकेटिंग व्यवस्था, जलाभिषेक करने के लिए पर्याप्त लौटों की व्यवस्था, जल की व्यवस्था मंदिर में की गई है। मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा। 24 फीट की रंग बिरंगी महादेव की झांकी एलईडी के माध्यम से संचालित होगी। जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में होली महोत्सव और वाषिकोत्सव 1 मार्च को ...