भभुआ, फरवरी 21 -- तेल्हाड़ कुंड के पास 400 फुट नीचे व 50 फुट अंधेरी गुफा है शिवलिंग तीन फुट चौड़ी व उंची गुफा में बैठकर व लेटकर जाते हैं दर्शन-पूजन करने (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। अधौरा प्रखंडके तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात के पास 400 फुट खाईं में एक ऐसी अंधेरी गुफा है, जिसमें स्थित विकटनाथ बाबा के दर्शन-पूजन के लिए महाशिवरात्रि के दिन काफी भक्तों की भीड़ जुटेगी। इस गुफा की चौड़ाई तीन फुट व उंचाई करीब चार फुट होगी। महादेव तक पहुंचने के लिए भक्तों को बैठकर व लेटकर 50 फुट की दूरी तय करनी पड़ती है। इसे अंधेरी गुफा के नाम से भी जाना जाता है। विकटनाथ बाबा के पास जाने के लिए उंची पहाड़ी से नीचे उतरना पड़ता है। शिव भक्त दीपक कुमार, रीतेश कुमार, ललन कुमार ने बताया कि बाबा तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। चोट भी लग जाती है। शरीर के कुछ अंग छिल व कट भी...