नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भोलेबाबा के भक्त 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाने वाले हैं। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का व्रत खास महत्व रखता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भोलेबाबा और माता पार्वती का विवाह हुआ था। माना जाता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा से व्रत और पूजा करने वाले भक्त की मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले श्रद्धालु भोलेबाबा को प्रसाद में कई चीजें बनाकर चढ़ाते हैं। अगर आप भी भगवान शिव को प्रसाद में कुछ अलग और टेस्टी बनाकर चढ़ाना चाहते हैं तो ट्राई करें कोकोनट बर्फी की यह टेस्टी और ईजी रेसिपी। नारियल बर्फी की इस रेसिपी की खासियत यह है कि यह टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। इस रेसिपी को नारियल, मावा का इस्तेमाल करते हुए तैयार किया जाता है। तो आइए बिना देर ...