दुमका, जनवरी 16 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काठीकुंड में लगने वाले प्रसिद्ध दानीनाथ मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी 23 जनवरी को दानीनाथ मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मेले की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और संचालन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। जानकारी मुताबिक बैठक में मेला में सांसद विधायक, जिप अध्यक्ष, समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर प्रबंधन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस दौरान मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, यातायात नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दुकानों के आवंटन जैसे विषयों पर निर्णय लिया जाएगा। मेला समिति की ओर से बताया गया कि दानीनाथ मेला न सिर...