देवरिया, फरवरी 25 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए चोंगा लगेगा। जिसका सोमवार को ट्रायल किया गया। इस दौरान अधिकारी मन्दिर परिसर में जमे रहे। दूसरी काशी के नाम से विख्यात एवं महाकाल के उप ज्योतिर्लिंग पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि के दिन तीन से चार लाख श्रद्धांलु जलाभिषेक करते हैं। इस वर्ष महाकुंभ लगने के कारण प्रयागराज से गंगा जल लाने वाले श्रद्धालु भगवान श्री दुग्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आएंगे। जिससे भीड़ और बढ़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने मन्दिर के गर्भगृह में जाने की बजाय पश्चिमी दरवाजे के पास से ही चोंगा में जलाभिषेक कराने के लिए व्यवस्था किया है। चोंगा व्यवस्था और महाशिवरात्रि के अवसर प...