मुरादाबाद, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लागू किया गया रूट डायवर्जन बुधवार से बहाल हो गया। इसके चलते दिल्ली, मेरठ की रोडवेज बसें मुरादाबाद डिपो तक पहुंचने लगी। बस व अन्य वाहनों की यातायात व्यवस्था देर रात पूरी तरह से बहाल होने के आसार है। जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए 19 फरवरी से इसे लागू किया था। मुरादाबाद आने वाले दिल्ली,रामपुर व कांठ रोड पर बिजनौर व हरिद्वार रुट के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। कांवड़ियों की भीड़ की संभावना पर 24 से ही भारी वाहनों की नो एंट्री पर रोक लगाई थी। बुधवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के बाद यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन खोलने का खोलने का फैसला लिया। प्रभारी निरीक्षक यातायात अनुराधा सिंघल के अनुसार कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के बाद यातायात में ढील द...