सीवान, फरवरी 23 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के रामेश्वरम धाम सिहौता शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक को ले भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर के स्थापित शिव जलाभिषेक से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर से महराजगंज-तरवारा मुख्य सड़क पर स्थित यह शिव मंदिर काफी पुराना है। यह एक ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग नर्वदेश्वर हैं। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का स्वरूप बदल गया है। सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग के खंडित होने के बाद 12 साल पूर्व शिवलिंग पुनर्स्थापित की गई है। मंदिर के इतिहास को जानने को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है। इस शहर में प्रवेश के हर मार्ग में पीपल का पेड़ मंदिर व तालाब मिलेगा। रामेश्वरम धाम शिव मंदिर भव्यता व गर्भगृह के हिसाब से शहर का सबसे बड़ा शिव मंदिर है। यह एक ऐतिहासिक शिव मंदिर है। ...