प्रयागराज, फरवरी 24 -- फाफामऊ। महाकुम्भ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला के के कपाट जल्द खोलने का निर्णय लिया गया हैं। डीआईजी अजय पाल शर्मा, डीसीपी गंगानगर ने सोमवार को धाम का निरीक्षण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया। बुधवार को महाशिवरात्रि है। पड़िला धाम में कई जनपदों के लोग दर्शन-पूजन के साथ जलाभिषेक को आते हैं। मंदिर के पुजारी देवेंद्र गिरि ने बताया की इस बार महाकुम्भ को देखते हुए शृंगार और आरती के बाद रात तीन बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द गौतम ने बताया की महाकुम्भ को लेकर इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बिजली विभाग के जेई मुकेश मौर्या ने बताया की मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बिजली के पोल पर पन्नी बांधी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...