साहिबगंज, फरवरी 22 -- राजमहल ,प्रतिनिधि । शिवरात्रि की तैयारी यहां के तमाम शिवालयों में जोरशोर से चल रही है। स्थानीय नील कोठी स्थित रामघाट शिव मंदिर, कासिम बाजार स्थित बाबा काशीनाथ शिव मंदिर, श्रीश्री देव ठाकुर शिव मंदिर, मटियाल, शिव मंदिर गोदारा घाट, भूतनाथ शिव मंदिर, नील कोठी, प्रखंड के लखीपुर शिव मंदिर, मंडई पगली दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर आदि जगहों पर धूमधाम से शिव-पार्वती विवाह होगा। श्री श्री देव ठाकुर शिव मंदिर के अध्यक्ष पुरोहित रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन हो चुका है। 26 को सुबह भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर सूर्य देव घाट तक जाएगा। शाम में रुद्राभिषेक होगा। 27 फरवरी को महाभोग वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इधर, रामघाट शिव मंदिर के अध्यक्ष इंद्रदेव नारायण ने बताया कि शिव बारात नगर भ्रमण करेगी। रात क...