मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से रविवार को नगर थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। एसडीएम पूर्वी अमित कुमार और एसडीपीओ टाउन सीमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवरात्रि पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। महाशिवरात्रि के अवसर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। इसके लिए मंदिरों की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती होगी। मुख्य जुलूस के साथ पुलिस अधिकारी गश्त करेंगे। इसके लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती होगी। धर्मशाला से सूतापट्टी तक सड़क पर टंगे बैनर पोस्टर को हटवाने का आग्रह शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन से किया। पोस्टर की रस्सी से जुलूस में झांकी के फंस जाने की आशंका बनी रहती है। एसडीपीओ सीमा...