नवादा, फरवरी 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ स्नान की होड़ मची है। प्रयागराज महाकुम्भ जाने के लिए नवादा समेत केजी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर मंगलवार की सुबह से ही अफरातफरी मची रही। तीर्थयात्रियों का जत्था प्रयागराज की रवानगी के लिए सुबह से लेकर देर रात तक रवाना होते दिखे। हाल यह रहा कि हर ट्रेन पर भारी संख्या में तीर्थयात्री सवार होते दिखे। इसको लेकर सभी ट्रेनों पर सवार होने की बेतरह आपाधापी मची रही। हालांकि इसके अलावा कई तीर्थयात्री सड़क मार्ग से भी प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रयागराज महाकुम्भ जाने की होड़ अंतिम चरण में यानी मंगलवार को एकदम से परवान पर रही। केजी रेलखंड स्थित नवादा स्टेशन समेत तिलैया जंक्शन और वारिसलीगंज तथा काशीचक स्टेशन के साथ ही मंझवे हॉल्ट, गारोबिगहा हॉल्ट, चातर हॉल्ट, सादीपुर के अलावा...