प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेला में सिर्फ दो दिन शेष रह गया है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ मेला का समापन होगा। हालांकि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। साथ ही सड़कों पर वाहनों का दबाव भी अधिक रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम आवागमन के लिए महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस दिन अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। हालांकि विभिन्न रूटों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग शिवालयों में दर्शन पूजन की सुविधा मिलेगी। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। साथ ही निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े होंगे। मास्टर प्लान 25 फरवरी की सुबह आठ बजे से 27 फरवरी ...