नई दिल्ली, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ का समापन हो रहा है। 45 दिन चले इस धार्मिक पर्व में रिकॉर्ड 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, आज 2 बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने स्नान किया। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई। इसके अलावा भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन भी किया। महाशिवरात्रि के कारण महाकुंभ मेले के हर घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जिसे लेकर मेला क्षेत्र को हाई अलर्ट रखा गया। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की वहीं व्यवस्थाएं लागू की गई हैं जो अन्य स्नान पर्वों पर था। स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते विशेष प्रबंधन किए गए। अंतिम स्नान के कारण संगम तट पर फिर श्रद्धालु जुटे, सुबह आठ बजे तक मेला क्षेत्र मे...