हिन्‍दुस्‍तान, फरवरी 24 -- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्था का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत प्रयागराज आने वाले हर मार्ग पर रेला नहीं टूट रहा है। प्रयागराज को जोड़ने वाली वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, प्रतापगढ़,कौशाम्बी हाईवे पर 20 से 25 किमी तक लंबा जाम लगा है। रायबरेली के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शहर के चौराहों को क्रॉस करने में वाहन चालकों को आधे घंटे लगा। ट्रेनों में भी मारामारी रही। सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता जा रहा है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनन्द विहार रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन आदि स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। यह भी प...