हिन्‍दुस्‍तान, फरवरी 26 -- Sangam Snan in Mahakumbh on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर आज महाकुंभ 2025 का छठवां और आखिरी स्नान हो रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पावन संगम स्नान के लिए महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। पूरे मेला क्षेत्र में हाई अलर्ट है। ड्रोन और एआई कैमरों से भी त्रिवेणी संगम की निगरानी की जा रही है। मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया है। आज लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। सुबह से 12 बजे तक एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके थे। 25 फरवरी तक 64.77 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचकर डुबकी लगा चुके हैं। अब तक करीब 66 करोड़ लोग संगम स्‍नान कर चुके हैं। आज उमड़ी भारी भीड़ के मद्देनजऱ मेला क्षेत्र में हाई अलर्ट रखा गया है। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की वही व्यवस्थाएं लागू की गई हैं जो इससे...