हजारीबाग, फरवरी 25 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन बरकट्ठा में निर्माणधीन सड़क में जाम लगने से फंस गया है। श्रद्धालु आसनसोल, वर्द्धमान, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के अन्य स्थान, गिरिडीह, डुमरी, धनबाद के श्रद्धालुओं को भीषण जाम का सामना करना पड़ा है। बरकट्ठा में श्रद्धालु सोमवार रात्रि करीब नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक जीटी रोड जाम रहा। गाड़ी धीरे-धीरे रेंगती दिखी। वहीं बरकट्ठा पुलिस और गोरहर पुलिस के सहयोग से जाम हटाया गया। बताते चलें की महाकुंभ मेला के अंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि को लेकर है। इसी को लेकर लोग दूर-दूर से स्नान करने के लिए जा रहे हैं। जाम के कारण पैदल पार करने वालों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि गोरहर से चौपारण तक सड़क की न...