समस्तीपुर, फरवरी 15 -- मोरवा। महाशिवरात्री को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को खुदनेश्वर स्थान प्रांगण में मंदिर न्यास समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता इन्द्रदेव शर्मा ने की। इस दौरान महाशिवरात्री को लेकर सारी तैयारियां समय से पूर्व करने का निर्णय लिया गया। 26 फरवरी के दिन में शिव बरात का आयोजन तथा रात्रि में महाशिवरात्रि पर शिव विवाहोत्सव समारोह करने का निर्णय लिया गया। वहीं 27 फरवरी को महा जलाभिषेक के दौराना श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुरुष एवं महिला कांवरियों तथा श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की सुविधा के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग लगाने का निर्णय लिया गया। संपूर्ण मेला क्षेत्र में एक किलोमीटर तक प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया गया। न्यास समिति एवं मेला समिति सदस्यों के द्वारा महाशिवरात्रि मेले में जुटने वाली श्रद्धा...