प्रयागराज, फरवरी 24 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में लगातार श्रद्धालुओं के आगमन के कारण इस बार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। ऐसे में मंदिरों की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में लगातार संपर्क करें। स्वच्छता के लिए नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि वो तत्काल सफाई का बंदोबस्त करें। जिससे कहीं से भी शिकायत न आने पाए। मंदिरों में प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी अलग-अलग हो। जिससे एक समय में अत्याधिक भीड़ का दबाव कहीं पर न पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...