गिरडीह, फरवरी 17 -- गिरिडीह। महाशिवरात्रि को लेकर बनियाडीह शिव मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर समिति की बैठक हुई। इसमें मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बनियाडीह के ग्रामीण मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि को लेकर मंदिर की साफ सफाई के साथ रंग रोगन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भव्य शिव बारात निकालने का भी निर्णय हुआ। इस दौरान बताया गया कि यहां दशकों से परंपरा है कि महाशिवरात्री पर शिव मंदिर से बारात निकाली जाती है, जो पूरे बनियाडीह का भ्रमण करती है। बताया कि इस साल देर शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर में विशेष रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर समिति के दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोयलांचल के लिए बनियाडीह की शिवरात्रि आकर्षण का केन्द्र रहता है। इस बार विशेष साज सज्जा से मंदिर को सजाया जाएगा। कहा कि आनेवाले दिनों मे...