पटना, फरवरी 20 -- ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन(एआईबीओसी) के बिहार राज्य सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। अपने पत्र में एआईबीओसी राज्य सचिव ने महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के मौके पर देश के अधिकतर राज्यों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित है, जबकि बिहार में यह कार्य दिवस घोषित है। उन्होंने मांग किया कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आदि की तरह बिहार में भी एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...