दुमका, फरवरी 21 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि । दुमक एसडीओ के निर्देश पर बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस मौके पर सीओ संजय कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, बीडीओ कुंदन भगत व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने संयुक्त रूप से बासुकिनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा तट व मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती पूर्वक चलाया। मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया गया।बीच रोड पर दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी। नाला पर से दुकान हटाने का सख्त निर्देश दिया।पदाधिकारियों के अगुवाई में पुलिस बल के साथ बासुकिनाथ में अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान सख्तीपूर्वक चलाया गया।क्षइस अभियान में पानी टंकी, शिवगंगा रोड, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थलों पर सड़क में अथवा सड़क किनारे लगाये ग...