काशीपुर, फरवरी 26 -- संवाददाता, बाजपुर। बुधवार को महाशिवरात्रि पर नगर और ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में सुबह से शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। शिवभक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाया। व्यवस्था बनाये रखने के लिये मंदिरों में भी खासे इंतजाम किये गये थे साथ ही पुलिसकर्मी भी सहयोग के लिये व्यवस्था बनाते देखे गये। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के शिव मंदिर, रामराज रोड स्थित तीन मंदिर, शनि मंदिर, मंडी स्थित मां दुर्गा मंदिर, आलापुर स्थित नीलकंठ मंदिर आदि तमाम मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी ने सुंदर सजावट की थी तथा पूजा-अर्चना के लिये विशेष इंतजाम किए थे, ताकि पूजा अर्चना के दौरान किसी भी भक्त को किसी तरह की परेशानी न आए। उधर बरहैनी के प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर में तो विशाल मेले ...