संभल, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि पर्व नजदीक आने के साथ ही गुन्नौर के प्रसिद्ध पाताली मंदिर में भव्य सजावट और तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है और व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए पुलिस बल व नगर पंचायत के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पाताली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां सिर्फ जिले ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें श्रद्धालु पूजा-अर्चना के साथ-साथ खरीदारी भी करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है, ताकि वे सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कर सकें। कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गंगा से जल लाकर बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा। श्रद्धालु...