जमशेदपुर, फरवरी 27 -- महाशिवरात्रि पर बुधवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। अधिकांश शिव मंदिर व मंडप में सुबह से शाम तक घंटों लाइन में लगकर महिलाओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की। पटमदा प्रखंड के शक्तिश्वर शिव मंदिर जोड़सा, लच्छीपुर, बांसगढ़, लावा, आगुईडांगरा सिंगी बांध बड़तल शिव धाम, पटमदा ब्लॉक कॉलोनी, काटिन लाल डूंगरी, कुमीर, बनकुंचिया जबकि बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा शिव मंदिर, कुइयानी, बंगोई, लायलम, दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, बोड़ाम थाना परिसर समेत अन्य शिवालयों में दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। आगुईडांगरा गांव में महाशिवरात्रि पर पुजारी सूर्यकांत दास गोस्वामी की ओर से शिव महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्णा...