पटना, फरवरी 26 -- देश में महाशिवरात्रि की धूम है। इस बीच महाशिवरात्रि के मौके पर पटना में बड़ा हादसा हो गया है। पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर तीन लोग डूब गए हैं। गंगा स्नान करने आए 3 श्रद्धालु गंगा नदी में डूब गए हैं। महाशिवरात्रि को लेकर कई लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। 3 लोगों की तलाश जारी है। लापता लोगों की खोज के लिए गोताखोर की टीम लगी है। लापता लोगों का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार शाम 4 बजे, बीजेपी के 7 नेता बन सकते हैं मंत्री यह भी पढ़ें- दिलीप जायसवाल का नीतीश सरकार से इस्तीफा, आज कैबिनेट विस्तार बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर पटना के विभिन्न घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है। कई लोगों ने गंगा नद...