अलीगढ़, फरवरी 23 -- फोटो... हाथों से मंगलेश्वर महादेव के डोले को खीचेंगे भक्त कांवरियों के लिए होगी खान-पान, ठहरने की व्यवस्था अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्राचीन श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर, जयगंज में महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 26 फरवरी को परंपरागत भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रवक्ता अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि महाशिवरात्रि की रात 12 बजे से कांवरियों के जलाभिषेक की व्यवस्थाएं रहेंगी। गर्म दूध, दवा, फल, गर्म पानी व ठहरने की व्यवस्था होगी। व्यवस्था प्रभारी देवांश पंडित, नितिन गोयल ने बताया की शोभायात्रा में मंगलेश्वर महादेव के मुख्य डोले के साथ भगवान शंकर के 4 डोले, तीन बैंड, ढोल नगाड़े, चार झांकी शामिल होंगी। ...