फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- कायमगंज, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान के भजन गूंजे। नगर के पटवनगली स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर में धूम धाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारत माता, भगवान शंकर, राधा-कृष्ण और रामदरबार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यकम का मुख्य अतिथि महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉक्टर मिथलेश अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर व्यसन मुक्ति को लेकर भी जागरूकता रथ शामिल रहा, जिसमें धूम्रपान आदि को लेकर जागरूक किया गया। शोभायात्रा नगर के चिलांका, पुलगालिब, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार, मुख्य चौराहा, गल्ला मंडी, जटवारा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, भूसा मंडी चौराहा होते...