बांका, फरवरी 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर क्षेत्र में जगह-जगह से महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह से भगवान शिव की बारात निकाली गई जिसमें भूत-प्रेत संग बड़ी संख्या में श्रद्धालु बारात में शामिल हुए। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर में शिव विवाह के लिए फतेहपुर से बारात निकाली गई जो इंग्लिश मोड़, मादाचक होते हुए मंदिर पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इनमें कई लोग भूत-प्रेत, देवी-देवता का रूप धारण किए हुए थे। इसके पूर्व बुधवार को दिन में मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जबकि धर्मपुर, पैनियानाथ, सर्वेश्वर नाथ डुमरिया, प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, चोरबैयनाथ, धनेश्वरनाथ धन्नीचक समेत दर्जनों जगहों से भगवान शिव की बारात निकाली गई। जबकि स्थापना के बाद पहली बार थाना परिसर से भगवान ...