देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जानकारी दी है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आम कतार के साथ पूर्व की तरह 600 रुपए शुल्क के साथ शीघ्र दर्शनम पूजा की सुविधा सुनिश्चित करायी गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि महाशिवरात्रि पर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए बाबानगरी पहुंचने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं के सुलभ व सुरक्षित जर्लापण कराने के उद्देश्य से बाबा वैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी व आउट ऑफ टर्न दर्शन पर, पूर्व की तरह ही पूर्णतः रोक लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि के अवसर पर सुगमतापूर्वक सुरक्षित जर्लापण कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...