औरंगाबाद, फरवरी 28 -- महाशिवरात्रि की रात नवीनगर शहर में शिव-पार्वती विवाह उत्सव मनाया गया। शहर के मंगल बाजार के सोखा बाबा मंदिर के समीप स्थित शिव मंदिर से शिव बारात निकली तो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया। शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया गया। वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ पिंटू, कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह एवं संजय कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाली गई। भगवान शिव की भव्य बारात निकली जो न्यू एरिया, बस स्टैंड होते मंगल बाजार, शनिचर बाजार, ठाकुरबाड़ी रोड, दुखहरनी मंदिर होते हुए वापस मंगल बाजार शिव मंदिर पहुंचा। भगवान शिव की बारात पहुंचते ही लोग हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारे लगाने लगे। शिव भक्त रात में झूमते नजर आए। माहौल भक्तिमय रहा। बारात पहुंचने पर शिव मंदिर परिसर म...