धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता महाशिवरात्रि बुधवार को पूरे शहर में श्रद्धा और उल्लास से मनायी जाएगी। इस बार महाशिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र और परिध योग का शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य, बुध और शनि एक साथ कुंभ राशि में स्थित रहेंगे। ग्रह नक्षत्रों की यह स्थिति पूरे 149 साल बाद बन रही है। इन तीनों ग्रहों की युति और महाशिवरात्रि का योग इस दिवस को और विशेष बना रहा है। वेदाचार्य पंडित रमेशचंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की महाशिवरात्रि 26 फरवरी, धनिष्ठा नक्षत्र, परिधि योग, शकुनी करण और मकर राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में आ रही है। जो भी इस अतिविशेष दिवस पर जिस भी प्रकाश से शिव की आराधना करेगा, महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय बताते हैं कि त्रयोदशी तिथि का प्रवेश...