मधुबनी, फरवरी 26 -- जयनगर, निप्र.। महाशिवरात्रि को ले क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ मंगलवार से शुरु हो गया। जयनगर बाजार राज हाट शान गली में नारायणी सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी से जल भर कर नगर परिक्रमा की और पूजन स्थल पर समर्पित किया। एसएसबी डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा, डीएसपी विपल्व कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, पंडित राजू तिवारी सहित ने फीता काट कर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। समिति के सिंटू नायक ने बताया कि अखंड अष्टयाम, भजन कीर्तन व महा शिवरात्रि की संध्या महा प्रसाद कार्यक्रम आयोजित है। मौके पर विजय मोहन,लाल बाबू राउत, अभिषेक, आयुष, व...