नई दिल्ली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था। इस साल ये पावन त्योहार 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भोलेनाथ के भक्त शिवमंदिर में जाते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा करते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन अलग-अलग मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और महाशिवरात्रि के मौके पर अलग-अलग शिव मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो यहां देखिए दिल्ली और आसपास घूमने की जगह।श्री शिव दुर्गा मंदिर, पंजाबी बाग महाशिवरात्रि के दिन श्री शिव दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस मंदिर की स्थापना 1983 में हुई थी और तभी से यह मंदिर अपनी खास शिव पूजा के लिए जाना जाता है। इस मंदिर में होने वाली शाम की आरती में जरूर शामिल हों।नीली छत्री महादेव मंदिर नीली छत्री...