शामली, फरवरी 25 -- मगलवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगर पालिका से त्रिवेणी संगम गंगाजल वितरण किया गया। चेयरमैन अरविन्द संगल ने सभासदों के साथ नगर पालिका में त्रिवेणी संगम गंगाजल वितरण किया। उन्होंने बताया कि वह 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में अमृत स्नान करने के बाद प्रयागराज संगम से अपने शामली की जनता के लिए वह गंगाजल लेकर आये, जो लोग प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए नहीं जा सकें है उनके लिए गंगाजल लेकर आये है। जिसको नगर पालिका से शामली नगर की जनता को वितरित किया जा रहा है। इस गंगाजल को पालिका से लेकर लोग कल महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर को जलाभिषेक करें और पुण्य के भागी बनें। नगर पालिका से 3000 से अधिक शिवभक्त इस गंगाजल को प्राप्त कर चुके है और शामली के धार्मिक संस्थाओं के परिवारों के लिए भी चेयरमैन अरव...