आगरा, फरवरी 26 -- अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मीरा राठौर ने ताजमहल में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। महाशिवरात्रि के मौके पर ताजमहल में शिवलिंग रखकर उन्होंने जलाभिषेक किया और इसका वीडियो पोस्ट कर दिया। मीरा राठौर ने इस बारे में खुद जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू महासभा ने तेजो महालय (ताजमहल) के अंदर संगम प्रयागराज से गंगाजल लाकर तेजो महालय (ताजमहल) को पवित्र करने के बाद भगवान शिव की शिवलिंग स्थापना करने के पश्चात शिवलिंग का जलाभिषेक किया। जानकारी दी गई कि जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आगरा, मीरा राठौड़ ने तेजो महालय (ताजमहल) में शिवलिंग स्थापित करने के बाद संगम के गंगाजल से भगवान शिव की शिवलिंग का जलाभिषेक किया। बताया कि आगरा से तेजो महालय (ताजमहल) के स्वरूप एवं शिवलिंग को लेकर हिंदू महासभा प्रयागराज गया था। वहां, कुंभ में स्...