मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इसबार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर 55वीं झांकी निकाली जाएगी। झांकी दोपहर एक बजे श्री रामभजन संकीर्तन आश्रम रामभजन बाजार बारात घर से निकलेगी। समारोह के संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि झांकी सज्जा तैयार करने में 30 से अधिक कलाकार लगाए गये हैं। 25 फरवरी को सज्जा स्थल पर मरवा मटकोर और 26 को शिव बारात झांकी के साथ निकाली जाएगी। रात में बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा। शोभायात्रा में गणेश जी, ध्यान मग्न शिव की आराधना करते देवी देवताएं, जंगल पहाड़ के ऊंचे शीर्ष पर हनुमान जी का दर्शन होगा। ब्रह्मा नारद जी एवं पहाड़ पर तप करती माता पार्वती का अद्भुत दर्शन करने को मिलेगा। बसहा पर सवार दुल्हा के साथ भूत पिशाच बारात में रहेंगे। यम राज और बाबा गरीबनाथ का भी ...