महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। नेपाल सीमा से सटे इस जिले में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवालयों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नेपाल राष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के इटहिया मंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी प्रमुख मंदिरों, विशेष रूप से कोठीभार थानाक्षेत्र के हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा मंदिर, कोतवाली क्षेत्र के कटहरा मंदिर और इटहिया मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को...