शामली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे डांक कांवडियों की सडकों पर धूम रही। भगवान शिव के भजनों पर डीजे की थाप पर शिवभक्त दौडते हुए अपने अपने शिवालयों की ओर बढते रहे। हर हर महादेव व बम बम बोले के जयघोष से पूरा शहर शिवमय हो गया था। महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में तैयारियां पूर्ण कर ली गई और मंदिरों में उमडने वाली भीड को देखते हुए बैरिकेटिंग की गई है। साथ ही शिवालयों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। महाशिवरात्र का पर्व बुधवार को भक्ति भावना व श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु व्रत रखकर शिव भगवान की उपासना करते है और इस दिन को हिन्दू धर्म में बडे धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान शंकर को गंगाजल चढाकर श्रद्धालु अपनी मनोकामना मांगते है। महाशिवरात्रि के अवसर ...