लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- गोला गोकर्णनाथ। महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क है। रविवार को एसपी संकल्प शर्मा ने एसडीएम के साथ शिव मंदिर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। रविवार को दोपहर बाद एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम विनोद गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव, नगर पालिका परिषद के ईओ सुरेंद्र कुमार अग्नि सम्मान दल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार शिंदे समेत प्रशासनिक अमला शिव मंदिर पहुंचा। जहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की सहूलियत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। एसपी ने खुद कई बिंदु देखें और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दीजिए कहा कि भक्तों की सुरक्षा में कोई कोताही ना हो। तय किया गया है कि सबसे आगे भक्तों को दो लाइनें बनेगी उसके पीछे भक्तों की चार कतारें बनाई जाएगी...