प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ घाट पर जुटी। गंगा घाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने बुधवार को भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग गंगा में डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि पर लालगंज के घुश्मेश्वरनाथ धाम समेत विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक करने को शिव भक्त गंगा जल भरने और गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने को मानिकपुर गंगा घाट पहुंचे। मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पहुंचने लगी थी। बुधवार को तीन बजे भोर से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने लगे। स्नान, ध्यान, पूजन और ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देकर सिद्ध पीठ मां ज्वालादेवी के दर्शन-पूजन को पहुंचे। फल, फूल, नारियल, चुनरी से मां का विधि विधान से पूजन अर्चन कर घर परिवार के कुशलता की ...