हजारीबाग, फरवरी 27 -- केरेडारी,प्रतिनिधि। शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र में भक्ति में डूबा रहा। इस दौरान प्रखण्ड मुख्यालय के थाना परिषर शिव मंदिर केरेडारी,भदईखाप,चट्टी पेटो,कंडाबेर,बेलतु,पचड़ा,बुंडू, चट्टीबरियातु ,हेवई,जोरदाग,बेलतु,केरेडारी, गररिकला ,सलगा सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जो देर शाम तक जारी रही। शिवालयों को विधुत से आकर्षक ढंग से सजाया गया। थाना परिषर स्थित शिव मंदिर में केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने भी पूजा अर्चना किया। वही कई गांव के मंदिरों में भंडारा आयोजन किया गयाऔर प्रसाद वितरण भी किया गया। पेटो पंचायत के बेला पेटो में स्थानीय पूजा समिति के द्वारा आकर्षक झांकी के साथ भव्य शिव बरात निकाली गई ।जो बेला पेटो शिव मंदिर से निकालकर लोयसूक्वार व चट्ट...